यूपी के औरैया में दो पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है। घटना का संज्ञान लेते हुए दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले में पड़ताल की जा रही है।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के मुगल रोड पर देर रात दो सिपाहियों में मारपीट की घटना सामने आई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों ने मामला संज्ञान में लिया। तत्काल प्रभाव से दोनों सिपाहियों को अनुशासनहीनता के मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया।
दरअसल सोशल मीडिया पर मारपीट के वीडियो वायरल होने के बाद बताया गया कि रुपए के बंटवारे को लेकर सिपाहियों में मारपीट हुई थी। घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद होने के बाद जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो महकमे में हड़कंप मच गया। उच्च अधिकारियों ने जांच के बाद दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया।