यूपी के औरैया में एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। कोहरे के चलते कार फिल्मी स्टाइल में पुल से जा लटकी। जिसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला।
यूपी के औरैया जनपद में सड़क हादसे के बाद 6 लोग बाल-बाल बच गए। कोहरे के चलते एक तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ते हुए पुल के किनारे पर लटक गई। इस बीच कार सवार लोगों को किसी तरह से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।
फफूंद औरैया मार्ग से सामने आए इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह से कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि यह हादसा घने कोहरे के चलते हुआ। हालांकि गनीमत रही की किसी तरह की जनहानि इस हादसे की वजह से नहीं हुई।