चंद घंटों में पीएम मोदी (PM Modi) का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। लेकिन इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है। पीएम मोदी के आगमन से पहले मंच की छोटी से बड़ी सभी तैयारियों को अंजाम दे दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में 2.5 लाख से अधिक महिलाएं शामिल हो सकती हैं।
प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) संगमनगरी प्रयागराज (Prayagraj) में मंगलवार को करीब एक हजार करोड़ के रिवाल्विंग फंड (revolving Fund) से स्वयं सहायता समूह की 16 लाख महिलाओं को बड़ा उपहार देंगे। कुछ समय बाद पीएम मोदी (PM Modi) का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। लेकिन इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है। पीएम मोदी के आगमन से पहले मंच की छोटी से बड़ी सभी तैयारियों को अंजाम दे दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में 2.5 लाख से अधिक महिलाएं शामिल हो सकती हैं।
इस कार्यक्रम के तहत 20 हजार व्यापार सखियों के खातों में पहले महीने का 4000 रुपये मानदेय भी हस्तांतरित करेंगे। पीएम मोदी ने एक लाख से ज्यादा कन्या सुमंगल योजना के लाभार्थियों के लिए 20 करोड़ रुपए की भी व्यवस्था की है।
मातृशक्ति को 1230 करोड़ का उपहार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को संगम के करीब परेड मैदान में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस आयोजन में प्रदेश भर से करीब ढाई लाख महिलाएं शामिल हो रही हैं। विभिन्न योजनाओं के तहत मातृशक्ति को पीएम मोदी 1230 करोड़ का उपहार देंगे। इन महिलाओं ने स्वयं को आत्मनिर्भर बनाते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गांव-गांव में स्वयं सहायता समूहों के जरिये काम करके सफलता का लोहा मनवाया है। प्रधानमंत्री टेक होम राशन प्लांट का शिलान्यास करेंगे। यहां पर तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:45 बजे पहुंचेंगे और 2:45 बजे तक प्रस्थान करेंगे।
75 महिलाओं से करेंगे सीधा संवाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य मंच के बगल बनी प्रदर्शनी दीर्घा में अलग से उन 75 महिलाओं से खास बात करेंगे, जिन्होंने सरकारी योजना के जरिये ना सिर्फ अपनी बेरोजगारी दूर की, बल्कि अपने आसपास की गरीब महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बना सफलता की अलग कहानी लिखी।