डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा एक्टिव बीजेपी की आईटी सेल दिख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम को बढ़ावा देने के लिए लोगों से आवाहन किया था। और वही वजह है कि अब भारतीय जनता पार्टी को डिजिटल चुनाव प्रचार में फायदा पहुंचा रही।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) इस बार बेहद खास है क्योंकि इस बार राजनीतिक पार्टियों अपने दमखम के साथ लोगों के बीच में नहीं जा पा रहे हैं। पार्टियों के पास बस एक ही सहारा है कि वह वर्चुअल माध्यम से प्रचार-प्रसार कर सकें । इसको लेकर पार्टियां अपने-अपने स्तर पर वार रूम तैयार कर रही हैं । लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा एक्टिव बीजेपी की आईटी सेल दिख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम को बढ़ावा देने के लिए लोगों से आवाहन किया था। और वही वजह है कि अब भारतीय जनता पार्टी को डिजिटल चुनाव प्रचार में फायदा पहुंचा रही। केन्द्र से मिलने वाले कंटेंट के अलावा वाराणसी में अपने लेवल पर बीजेपी के सोशल मीडिया और आईटी सेल के कार्यकर्ता लगातार इस रूम में शिफ्ट वार काम कर रहे हैं।