8 फरवरी 2022: BJP के संकल्प पत्र से लेकर ममता बनर्जी के बयानों तक...क्या रहा खास, देखिए UP चुनाव से जुड़ी खबरें

8 फरवरी 2022: BJP के संकल्प पत्र से लेकर ममता बनर्जी के बयानों तक...क्या रहा खास, देखिए UP चुनाव से जुड़ी खबरें

Published : Feb 08, 2022, 06:25 PM IST

यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया गया, जिसमें कई बड़े वादे किए। इसके साथ ही लखनऊ पहुंची ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा। 
 

यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया गया, जिसमें कई बड़े वादे किए। इसके साथ ही लखनऊ पहुंची ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा। 


1- लोक कल्याण संकल्प पत्र में किसानों और महिलाओं के लिए किए गए वादे
यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया गया। इस संकल्प पत्र में 5 वर्षों तक सभी किसानों को मुफ्त बिजली, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं और धान की खरीद, 14 दिन के भीतर गन्ना किसानों का भुगतान और 6 मेगा फूड पार्क विकसित करने का वादा किया गया। जबकि 60 वर्ष से अधिक की महिलाओं को बस यात्रा मुफ्त, विधवा और निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन बढ़ाने और 3000 पिंक पुलिस बूथ की स्थापना का वादा किया गया। 

2- विद्यालय के नवीनीकरण और रोजगार का बीजेपी ने किया वादा
बीजेपी ने संकल्प पत्र के जरिए 30 हजार माध्यमिक विद्यालयों के बुनियादी ढांचे में नवीनीकरण, हर मण्डल में एक विश्वविद्यालय, विश्वकर्मी तकनीकि उन्नयन कार्यक्रम की शुरुआत के वादे किए। जबकि युवाओं को सक्षम बनाने के लिए 3 करोड़ से अधिक रोजगार, विभागीय रिक्तियों को शीघ्रता से भरने, 2 करोड़ टैबलेट अथवा स्मार्टफोन वितरण के वादे भी बीजेपी ने घोषणा पत्र में किए। 

3- मेगा हेल्थ पार्क औऱ एंबुलेंस की संख्या दोगुनी करने का वादा
बीजेपी ने घोषणा पत्र में 30 हजार करोड़ के निवेश से 6 धन्वंतरि मेगा हेल्थ पार्क विकसित करने, एंबुलेंस की संख्या दोगुनी करने, डायलिसिस केंद्र स्थापित करने और 6 हजार करोड़ डॉक्टरों और 10 हजार पैरा-मेडिकल स्टाफ नियुक्त करने के वादे किए गए। जबकि सुशासन के तहत लव जिहाद रोकने के लिए 10 वर्ष की सजा और 1 लाख के जुर्माने के प्रतिबंध का वादा किया गया। हर पुलिस स्टेशन पर साइबर हेल्प डेस्क और महिलाओं के लिए बैरक की स्थापना का भी वादा बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र किया है। 

4- लखनऊ पहुंची ममता बनर्जी बीजेपी पर हुई हमलावर 
ममता बनर्जी ने लखनऊ में बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रैली की अनुमति नहीं है लेकिन बीजेपी के लिए कोई नियम नहीं है। देश को बीजेपी से बचाने के लिए हमारा समर्थन समाजवादी पार्टी को है। बीजेपी मैनिफेस्टो को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले कोरोना काल और प्रदेश की घटनाओं के लिए माफी मांगे फिर घोषणापत्र जारी करे। 

5- अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला 
अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए कहा कि दीदी कलकत्ता से उड़ के यूपी आ गईं, लेकिन दिल्ली वाले यूपी नहीं आ पाए बता दिया मौसम खराब है। बीजेपी के झूठ का जहाज अब यूपी में नहीं लैंड हो पाएगी। यूपी की तरफ से ममता बनर्जी को जीत की बधाई देता हूं। 

6- अमित शाह ने कहा 2017 के 212 में से 92 फीसदी संकल्प किए पूरे
बीजेपी का लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हमारा 2017 का संकल्प पत्र लहराकर पूछते थे कितने वादे पूरे हुए। आज हम उन्हें बताना चाहते हैं कि 2017 में 212 संकल्प भाजपा की ओर से किए गए थे। जिसमें से 92 फीसदी संकल्प पूरे करने के बाद ही हम जनता के बीच अगला संकल्प पत्र लेकर आए हैं। 

7- यूपी चुनाव के लिए सपा ने जारी की 10 प्रत्याशियों की लिस्ट 
समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को 10 और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। इस सूची में बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया मऊ, बलिया और चंदौली से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इस सूची में महिलाओं को जगह नहीं मिली हैं। 

8- योगी और केजरीवाल में छिड़ा 'ट्विटर वॉर'
यूपी में सियासी दलों में जारी वार-पलटवार के दौर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच 'ट्विटर वॉर' छिड़ गया। दरअसल, कोरोना की पहली लहर में प्रवासी मजदूरों के पलायन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा था। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने इसका विरोध किया और प्रधानमंत्री के दावे को झूठ बताया। इसके बाद सीएम योगी ने भी इसका पलटवार किया। 

9- ममता बनर्जी पर सिद्धार्थनाथ सिंह ने बोला हमला 
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव का समर्थन करने पर ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में एक गुंडाराज चला रही हैं और यहां पर अखिलेश यादव का जो गुंडाराज चला था वो उसका समर्थन करने आई हैं। उत्तर प्रदेश की जनता ने फैसला कर लिया है कि अखिलेश जी और उनकी पार्टी को पूरी तरह से कोल्ड स्टोरेज में डाल देंगे।

10- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर बोला हमला
यूपी चुनाव से पहले नेताओं की बयानबाजी जारी है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सभी विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, 'भर्तियों में भ्रष्टाचार,प्रतिभाओं के साथ अत्याचार! ऐसी थी सपा,बसपा,कांग्रेस की सरकार!'

02:19Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
05:51Meerut Kapsad Ruby Case: पिता से मिलकर रोई रूबी, कोर्ट में बताया Paras Som की करतूत
02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
Read more