BJP प्रत्याशी के कार्यालय उद्घाटन में पहुंचे थे अरविंद मेनन जहां विपक्ष पर जमकर बरसे और सपा को टोटी चोर बताते हुए RLD का मतलब तक बता डाला।
सन्तकबीरनगर ज़िले में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेनन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि RLD मतलब रोज लुढ़कता पार्टी। कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि INC मतलब इंटरनेशनल चोर। वहीं समाजवादी पार्टी का मतलब समझाते हुए कहा कि सपा मतलब टोटी चोर, सपा आएगी तो राहजनी होगी, जमीनों पर कब्ज़ा होगा। आपको बता दें भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेनन सन्तकबीरनगर ज़िले के ख़लीलाबाद सदर विधान सभा 313 से बीजेपी उम्मीदवार अंकुर राज तिवारी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे जहां उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।