बाबा साहब की जयंती 131 वीं जयंती आज, बसपा सुप्रीमो मायावती ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

बहुजन समाजवादी पार्टी (Bahujan Samaj Party) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में डॉ. भीमराव अंबेडकर को राजधानी स्थिति उनकी मूर्ति में माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी। बाबा साहब को याद करते हुए मायावती ने समाज में उपेक्षित वर्ग के विकास का मुद्दा उठाया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाजवादी पार्टी (Bahujan Samaj Party) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में डॉ. भीमराव अंबेडकर को राजधानी स्थिति उनकी मूर्ति में माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी। बाबा साहब को याद करते हुए मायावती ने समाज में उपेक्षित वर्ग के विकास का मुद्दा उठाया है और मौजूदा सरकार पर ऐसे वर्ग के विकास के लिए काम करने वालों से अवसर छीन लेने का आरोप लगाया है। 

बाबा साहब का देश हमेशा ऋणी व कृतज्ञ
बसपा अध्यक्ष मायावती ने अंबेडकर जयंती पर ट्वीट करते हुए कहा, 'संविधान शिल्पी परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके अनुयाइयों की ओर से उन्हें शत्-शत् नमन व हार्दिक श्रद्धा-सुमन। करोड़ों कमजोर व उपेक्षित वर्गों तथा मेहनतकश समाज आदि के हित व कल्याण के प्रति उनके महान व ऐतिहासिक योगदान के लिए देश हमेशा ऋणी व कृतज्ञ।'

01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज