बरातियों को लेकर जा रही बस की ट्रैक्टर से हुई भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की हुई मौत

फ़तेहपुर में बुधवार बीती रात बारात लेकर जा रही बस व ट्रैक्टर-ट्राली के बीच एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिससे बस खंती में पलट कर जा गिरी। बस ड्राइवर सहित 04 बारातियों की मौत हो गयी जब करीब 15 बाराती घायल हुए है। जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात गंभीर देखते हुए दस बारातियों को कानपुर रेफर किया गया है।

फ़तेहपुर: जिले में बुधवार बीती रात बारात लेकर जा रही बस व ट्रैक्टर-ट्राली के बीच एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिससे बस खंती में पलट कर जा गिरी। बस ड्राइवर सहित 04 बारातियों की मौत हो गयी जब करीब 15 बाराती घायल हुए है। जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात गंभीर देखते हुए दस बारातियों को कानपुर रेफर किया गया है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुँचक्षकर घायलों का हालचाल जाना और आवश्यक निर्देश दिये।

सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के हथगाम-कड़ा सड़क मार्ग पर आरामपुर बसई मोड़ के पास यह हादसा हुआ। बस कौशाम्बी के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव से खागा के महटेनी गांव निवासी रामबाबू की पुत्री रोशनी की शादी में बारातियों को लेकर आ रही थी। तभी सामने से आ रही भूसा से भरी  ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। आमने-सामने की भिड़ंत में बस के परखच्चे उड़ गए। बस सड़क किनारे खंती में जा पलटी। इस हादसे में बस में बैठे 4 बारातियों की मौत की पुष्टि परिजनों की है।  जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। जबकि दूल्हा शशिप्रकाश और उनके पिता रामजीत कार में थे। हादसे की सूचना के बाद पूरा प्रशासनिक अमला अस्पताल पहुंचा है। जहां डॉक्टर ने शिवराम, सुमित   व दो अज्ञात समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार करने ने बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख कर कानपुर के लिए रेफर कर दिया है। बस कड़ा धाम से हथगाम की तरफ आ रही थी। जबकि ट्रैक्टर ट्रॉली हथगाम की ओर आ रही थी।

हादसे की सूचना मिलते ही सुल्तानपुर थाना पुलिस और हथगाम पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के साथ प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। लगातार घायलों को इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन भी घायलों का इलाज करने में लगा है। अभी तक मिल रही जानकारियों के अनुसार 4 लोगों की हादसे में मौत होने की सूचना मिल रही है। जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे में ये लोग हुए घायल शिवराम (65) निवासी दारानगर कौशाम्बी, सौरेई निवासी किशन लाल का पुत्र सुमित (18), कड़ा धाम अंतू का पुरवा निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद (65), देवीगंज निवासी सूरज (21), नीरज (20), कमालपुर निवासी रामू (25), इंद्रसेन (24), सैनी थाने के सौरई निवासी प्रिंस कुमार (35), फतेहपुर सुल्तानपुर घोष थाने के गुखुरुवापुर निवासी चंद्रपाल (50), कमालपुर निवासी सोहन(40), दिनेश (45), गुड्डू (28), रामू (35), नरेश (38), राजेश (36) गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना खतरनाक था कि बस ट्रॉली से टकराकर सड़क किनारे खंती में जाकर पलट गई। हादसे के चलते सड़क मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाया और यातायात सुचारू करवाया है। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बताया की बस व ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हुई है। जिससे लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। इस हादसे में गभीर रूप से ज़ख़्मी हुए लोगों को जिला अस्पताल से कानपुर के लिए रेफर किया गया है।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video