औरैया में कार और ट्रक की भीषण टक्कर का मामला सामने आया है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए सैफई रेफर किया गया।
यूपी के औरैया जिले में कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर महोली गांव के पास एक भीषण हादसा सामने आया। यहां कार और ट्रक की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार सवार संतोष अग्रवाल मैनपुरी के रहने वाले हैं और यह कानपुर की ओर जा रहे थे। मियहौली नेशनल हाईवे पर वह पहुंचे तो लेफ्ट साइड से ओवरटेक करने के दौरान भीषण हादसा हुआ। हादसे के बाद कार के जहां परखच्चे उड़ गए। वही मां बेटी और पिता की मौके पर मौत हो गई जबकि बेटा और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। जिसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। एसपी चारू निगम ने मीडिया से जानकारी देते हुए बताया है कि घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद उन्हें सैफई रेफर किया गया। जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है।