उन्होंने कहा कि पूरे पांच साल तक बड़े दलों के नेता ट्विटर पर ही खेलते रहे। जमीन पर लड़ाई लड़ने के लिए छोटे दल के नेता ही सड़कों पर दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि परिवारवाद वाली पार्टियों को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।
मेरठ: इस बार उत्तर प्रदेश में मंडल और कमंडल की लड़ाई होगी जिसमें कमंडल खत्म होगा और मंडल की विजय होगी। इसके साथ साथ दबे-कुचले समाजों की उपेक्षा करने वालों को उत्तर प्रदेश से भगाने के लिए सामाजिक समावेश गठबंधन हुआ है, जिसमें सभी छोटे दल मिलकर उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। यह बात आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने होटल ओलिविया में पत्रकारों से वार्ता में कहीं ।
उन्होंने कहा कि पूरे पांच साल तक बड़े दलों के नेता ट्विटर पर ही खेलते रहे। जमीन पर लड़ाई लड़ने के लिए छोटे दल के नेता ही सड़कों पर दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि परिवारवाद वाली पार्टियों को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।