उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अहमदाबाद माथर गांव के एक मंदिर में स्थापित मूर्ति को अराजकतत्वों ने तोड़कर खंडित कर दिया है। ग्रामीणों ने टूटी मूर्ति देखकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी ।मंदिर में मूर्ति टूटने की सूचना मिलते ही पुलिस का हाथ पैर फूल गए। आनन फानन सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर जा पहुंच जांच में जुट गया है।
उन्नाव: सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अहमदाबाद माथर गांव के एक मंदिर में स्थापित मूर्ति को अराजकतत्वों ने तोड़कर खंडित कर दिया है। ग्रामीणों ने टूटी मूर्ति देखकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मंदिर में मूर्ति टूटने की सूचना मिलते ही पुलिस का हाथ पैर फूल गए। आनन फानन सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर जा पहुंच जांच में जुट गया है। सीओ के अनुसार जांच की जा रही है।
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र अहमदाबाद माथर गांव में नटवा बाबा मंदिर के अंदर श्रीहनुमान जी व भैरव बाबा की मूर्ति स्थापित थी । मंदिर में गांव के लोग मानदान कर पूजा पाठ करते थे ।रविवार सुबह ग्रामीणों ने मंदिर में स्थापित हनुमान , भैरव बाबा मूर्ति को टूटी पड़ी देखा तो आक्रोशित हो गए।ग्रामीणों ने अराजकतत्वों के द्वारा मूर्ति टूटने की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी ।
मंदिर में मूर्ति टूटने की सूचना मिलते ही सीओ अंजनी कुमार राय ,प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत सिंह भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंच कर जांच पड़ताल करने लगे ।मामला ग्रामीणों की आस्था से जुड़ा होने के कारण पुलिस ग्रामीणों को समझती रही ।
मंदिर में शराबियो का लगता जमावड़ा
ग्रामीणों के अनुसार मंदिर में शाम को सन्नाटा रहता है इसलिए गांव के कुछ नशेबाज अराजकतत्व वही मंदिर में जाकर बैठते है ,और शराब पीकर नशेबाजी करते है । ग्राम प्रधान रामबाबू ने बताया कि अराजकतत्वों के द्वारा मूर्ति तोड़कर धार्मिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया गया है ।यह मंदिर पूरे गांव का पूजनीय है ,अखंड पाठ के अलावा मांगलिक कार्यक्रम भी यही मंदिर प्रांगण में संपन्न होते है।