यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचकर विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से जानकारी हासिल की। इस दौरान संतों के सामने ही अधिकारियों को फटकार भी लगाई गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में संतों के सामने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि वह जिस तरह का काम अयोध्या में चाहते हैं वह अभी तक शुरू ही नहीं हुआ है। कई काम जो अब तक हो जाने चाहिए थे वह अधूरे पड़े हुए हैं। अयोध्या में विकास के लिए जो भी पैसा दिया जा रहा है उसका सदुपयोग होना चाहिए। विकास के साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जो भी लोग दर्शन आदि के लिए अयोध्या आ रहे हैं उन्हें कोई परेशानी न हो।
इस बीच उन्होंने विशेष कर के अयोध्या के विकास के लिए, यातायात के लिए और सड़क के लिए हो रहे तमाम विकास कार्यों पर जोर दिया। अयोध्या के विकास में जो काम अभी तक हुए हैं उनकी भी समीक्षा यहां पर की गई और आगे की रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई। संतों से भी तमाम तरह के सुझावों पर विचार विमर्श किया गया।