फ्री बिजली देने की बात पर CM योगी का अखिलेश पर पलटवार, कहा- बबुआ तुम तो अपनी सरकार में बिजली ही नहीं देते थे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुफ्त बिजली देने के चुनावी वादे पर तंज कसते हुये कहा है कि जो लोग अपनी सरकार में लोगों को बिजली ही न दे पाये हों आज वे मुफ्त बिजली देने का वादा कर रहे हैं।

रामपुर: यूपी चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) में अब चुनावी वादों और तोहफों पर वार पलटवार हो रहा है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav)  ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का एलान किया। इस प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने भी पलटवार किया। अखिलेश यादव ने अपने  चुनावी अभियान में मुफ्त बिजली के वादे का स्विच ऑन किया तो असर बीजेपी के खेमे में भी हुआ। रामपुर में सभा कर रहे योगी ने पलटवार का करंट अखिलेश को दिया।

अखिलेश ने ट्वीट कर की थी फ्री बजली की घोषणा
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब बाइस (2022) में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा 300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ होगा। नव वर्ष सबको अमन-चैन, खुशहाली दे। सपा सरकार आएगी और 300 यूनिट फ्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी। #बाइसमेंबाइसिकल’

अखिलेश के वादे पर सीएम योगी ने उठाया सवाल
अखिलेश के इस वादे पर योगी आदित्यनाथ ने सवाल उठाते हुए कहा, ''कुछ देर पहले मैं पढ़ रहा था। बबुआ आज कुछ बोल रहे थे। वो सरकार आने पर मुफ्त में बिजली देनी की बात कर रहे थे। अरे, जब आप बिजली  ही नहीं देते थे, तो मुफ्त में बिजली कहां से दोगे?''

आपको बता दें कि योगी पहले घंटों तक बत्ती गुल रहने और अपनी सरकार में 24 घंटे बिजली फुल रहने का दांव चल रहे हैं।  वहीं विपक्षी दल सस्ती और मुफ्त बिजली का मुद्दा उछाल कर योगी सरकार को जोर का झटका जोर से देने की तैयारी में हैं।

आम आदमी पार्टी भी कर चुकी है ऐलान
राज्य में आम आदमी पार्टी पहले ही सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान कर चुकी है। 16 सितंबर को आम आदमी पार्टी (आप) ने भी उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तरह घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने और 38 लाख परिवारों पर बकाया बिजली का बिल माफ करने का ऐलान किया था। ऐसे में एसपी भी मुफ्त और सस्ती बिजली के मुद्दे पर उतर आई है।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी