फ्री बिजली देने की बात पर CM योगी का अखिलेश पर पलटवार, कहा-  बबुआ तुम तो अपनी सरकार में बिजली ही नहीं देते थे

फ्री बिजली देने की बात पर CM योगी का अखिलेश पर पलटवार, कहा- बबुआ तुम तो अपनी सरकार में बिजली ही नहीं देते थे

Published : Jan 02, 2022, 01:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुफ्त बिजली देने के चुनावी वादे पर तंज कसते हुये कहा है कि जो लोग अपनी सरकार में लोगों को बिजली ही न दे पाये हों आज वे मुफ्त बिजली देने का वादा कर रहे हैं।

रामपुर: यूपी चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) में अब चुनावी वादों और तोहफों पर वार पलटवार हो रहा है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav)  ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का एलान किया। इस प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने भी पलटवार किया। अखिलेश यादव ने अपने  चुनावी अभियान में मुफ्त बिजली के वादे का स्विच ऑन किया तो असर बीजेपी के खेमे में भी हुआ। रामपुर में सभा कर रहे योगी ने पलटवार का करंट अखिलेश को दिया।

अखिलेश ने ट्वीट कर की थी फ्री बजली की घोषणा
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब बाइस (2022) में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा 300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ होगा। नव वर्ष सबको अमन-चैन, खुशहाली दे। सपा सरकार आएगी और 300 यूनिट फ्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी। #बाइसमेंबाइसिकल’

अखिलेश के वादे पर सीएम योगी ने उठाया सवाल
अखिलेश के इस वादे पर योगी आदित्यनाथ ने सवाल उठाते हुए कहा, ''कुछ देर पहले मैं पढ़ रहा था। बबुआ आज कुछ बोल रहे थे। वो सरकार आने पर मुफ्त में बिजली देनी की बात कर रहे थे। अरे, जब आप बिजली  ही नहीं देते थे, तो मुफ्त में बिजली कहां से दोगे?''

आपको बता दें कि योगी पहले घंटों तक बत्ती गुल रहने और अपनी सरकार में 24 घंटे बिजली फुल रहने का दांव चल रहे हैं।  वहीं विपक्षी दल सस्ती और मुफ्त बिजली का मुद्दा उछाल कर योगी सरकार को जोर का झटका जोर से देने की तैयारी में हैं।

आम आदमी पार्टी भी कर चुकी है ऐलान
राज्य में आम आदमी पार्टी पहले ही सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान कर चुकी है। 16 सितंबर को आम आदमी पार्टी (आप) ने भी उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तरह घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने और 38 लाख परिवारों पर बकाया बिजली का बिल माफ करने का ऐलान किया था। ऐसे में एसपी भी मुफ्त और सस्ती बिजली के मुद्दे पर उतर आई है।

04:21Raebareli में Rahul Gandhi को मिला दादा Feroze Gandhi का खोया Driving Licence, तुरंत उठाया ये कदम
02:19Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
05:51Meerut Kapsad Ruby Case: पिता से मिलकर रोई रूबी, कोर्ट में बताया Paras Som की करतूत
02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?