हरदोई पुलिस के सामने व्यापारी को मारते रहे दबंग, देखें CCTV वीडियो

यूपी के हरदोई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दबंगों के द्वारा व्यापारी से मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद हड़कंप मच गया है। 

हरदोई: पाली कस्बे में एक व्यापारी के घर पर लाठी डंडों व असलहों से लैस होकर बदमाशों ने हमला बोल दिया। पीड़ित ने आरोपियों के परिवार से जमीन खरीदी थी, जिसको लेकर विवाद चल रहा है। घटना का सीसीटीवी व कई अन्य वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें दबंग पुलिस के आ जाने के बाद भी व्यापारी व उसके परिजनों के साथ मारपीट कर रहे हैं।

बताते चलें कि पाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाजार कस्बे में इन दिनों दबंगों का बोलबाला है। इनके विरुद्ध एक्शन न होने से इनके हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला मोहल्ला बाजार का है, जहां की निवासी नीलम गुप्ता पत्नी सुरेश चंद गुप्ता ने थाने में दी तहरीर में बताया कि मोहल्ला बाजार स्थित एक प्लाट का रजिस्टर्ड बैनामा उन्होंने पूर्व चेयरमैन कमलाकांत बाजपेई से कराया है। प्लाट का सामूहिक निकास है, जिसे बुधवार को अमर प्रकाश उर्फ दारा सिंह पुत्र रमाकांत ने चचेरे भाई हरगोविंद के साथ मिलकर ताला डालकर बंद कर दिया और पीड़िता के पुत्र संजीव को गाली गलौज कर धमकी दी। इसके बाद दबंगों ने व्यापारी के घर पर लाठी-डंडों व असलहों से लैस होकर हमला बोल दिया। घर में घुसकर पुरुषों के अलावा महिलाओं और बच्चों के साथ भी मारपीट की। जिसके बाद व्यापारी संजीव गुप्ता के तमंचे के बटों से मारते हुए 100 मीटर दूर तक ले गए। घटना में कई लोगों को चोटे आईं हैं। 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video