दबंगों ने गरीबों की झोपड़ी में लगाई आग, लोगों को जिंदा जलाकर हत्या करने का किया प्रयास

दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह अपनी दबंगई के चलते जब चाहे और जिसे चाहे अपना निशाना बना सकते हैं। थाना रिफाइनरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में दबंगों की दबंगई देखने को मिली। यहां दबंगों ने पहले एक गरीब परिवार के साथ मारपीट की और बाद में उनकी झोपड़ी में आग लगाने के बाद उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास किया। 

मथुरा: दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह अपनी दबंगई के चलते जब चाहे और जिसे चाहे अपना निशाना बना सकते हैं। थाना रिफाइनरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में दबंगों की दबंगई देखने को मिली। यहां दबंगों ने पहले एक गरीब परिवार के साथ मारपीट की और बाद में उनकी झोपड़ी में आग लगाने के बाद उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास किया। पीड़ित परिवार किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा। परिवार के लोग डरे और सहमे हुए हैं। वहीं पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।


रिफाइनरी थाने के अंतर्गत बाद गांव में दबंगों ने गरीबों की झोपड़ी में आग लगा दी। झोपड़ी में रहने वालों को बुरी तरह से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस से गरीबों ने जब अपनी शिकायत की तो थाना प्रभारी और बाद चौकी प्रभारी उल्टा दबंगों का सपोर्ट करते हुए गरीबों के साथ गाली गलौज और जेल भेजने की धमकी देने लगे। उस जगह में गरीब निर्धन परिवार बरसों से झोपड़ी बनाकर गुजर बसर कर रहा है, लेकिन मथुरा पुलिस मुख्यमंत्री योगी से भी बहुत बड़ी है। योगी जी ने कहा है जो गरीब जिस जमीन में रह रहे हैं, उन्हें कोई भी तंग ना करें परेशान ना करें, लेकिन मथुरा जिला प्रशासन और गांव के दबंग पुलिस के षड्यंत्र से उस जमीन को कब्जाना चाहते हैं।पीड़ित के अनुसार पुलिस ने पैसा खाकर गरीबों की झोपड़ी में आग लगवादी है।

पहले गरीबों पर भैंस की पूछ काटने का झूठा आरोप लगाया। जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने उसकी जांच कराई तो मामला संदिग्ध पाया गया। कहीं ऐसी पुष्टि नहीं हुई जो आरोप सही पाया जाए, लेकिन गांव के दबंग उस महिला और लड़की को रात दिन जब भी मौका मिलता है। बुरी नियत से पकड़ने का प्रयास किया है और अपने साथ संबंध बनाने का दबाव भी डालते हैं। वहीं पीड़िता सुनीता देवी ने अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रात को चार लोग पहुंचे थे। मारपीट करते हुए हमारी झोपड़ी में आग लगा दी। सुनीता ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं।

03:07Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण01:18महाकुंभ 2025: श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़े का छावनी प्रवेश, देखें क्या है खास?01:24Mahakumbh 2025 : ये कोई झरना नहीं... ये है संगम में जाने वाला नाला, चौंक गए लोग02:07गजब! इन साहब को मिलता है सरकारी मूंछ भत्ता, Mahakumbh 2025 में लगी है ड्यूटी01:52महाकुंभ 2025 का टॉप व्यू देख नहीं हटेगी आपकी नजर, जमीं पर उतरे दिखेंगे तारें!04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video
Read more