प्रतापगढ़ के शराब माफिया गुड्डू सिंह पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद 7 करोड़ की चल-अचल संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। शराब माफिया गुड्डू सिंह पर हत्या, गैंगेस्टर व आबकारी एक्ट के मामलों में कार्रवाई की जा रही है।
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की दोबारा सत्ता में वापसी होने के बाद अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर तो चलाया ही जा रहा वहीं अचल संपत्ति को जब्त भी किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने शराब माफिया गुड्डू सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद प्रशासन ने शराब माफिया की 7 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया है। माफिया गुड्डू सिंह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, हत्या व आबकारी एक्ट के तहत कई मामले दर्ज थे।