लखनऊ में छठ पूजा को लेकर लगातार तैयारियां जारी हैं। इस बीच जिलाधिकारी लखनऊ ने लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी घाटों पर स्वच्छ जल पहुंचाया जाए।
लखनऊ में छठ पूजा को लेकर लगातार तैयारी जारी है। इस बीच जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचकर छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा घाटों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। इसी के साथ निर्देशित किया गया कि सभी घाटों पर स्वच्छ जल पहुंचे। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि घाटों पर लगाए गए डस्टबिन का इस्तेमाल किया जाए। कोई भी यहां वहां गंदगी न फेंके।