हरदोई में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर पथराव की घटना सामने आई। इस पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसी के साथ पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के चतरखा गांव में दो पक्षो के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश के चलते ईंटा पत्थर चलने से दोनों पक्षो के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया
थाना क्षेत्र के चतरखा गांव निवासी शिवकुमार पुत्र राम प्रकाश ने थाने पर दी तहरीर में कहा है कि वह गुरुवार की सुबह अपनी पत्नी मीनू व छोटे भाई राम मोहन की पत्नी कल्पना के साथ अपने घर पर मौजूद था उसी समय पुरानी रंजिश के चलते गांव निवासी राजन पुत्र गोपाल,बड़क्के व राजपाल पुत्रगण राधे,वीरू ,धीरू पुत्रगण शैलेन्द्र,रानू,नवीन दीपू पुत्रगण विरजू,मक्कू पुत्र राजाराम,सोनू, कालिया,धर्मेंद्र पुत्रगण कृष्णपाल,विकास पुत्र तेजपाल, व 40 अज्ञात लोगों ने गाली गलौज करते हुए घर मे घुसकर लाठी डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं परिजनों द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की
उधर दूसरे पक्ष से चतरखा गांव निवासी राजन पुत्र गोपाल सिंह दी गयी तहरीर में पुरानी रंजिश के चलते शिवकुमार,प्रमोद,राममोहन पुत्रगण स्वर्गीय राम प्रकाश, सचिन पुत्र शिवकुमार,ब्रजमोहन पुत्र जयपाल,राकेश पुत्र श्रीराम, देवेश पुत्र रामबाबू,संजू पुत्र रामबाबू पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि दोनों पक्षो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बिधिक कार्यवाई की जा रही है तथा सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।