वीडियो डेस्क। यूपी के प्रयागराज में हुई शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां शादी की शोभ बढ़ाने के लिए हाथी और घोड़ों को बुलाया गया था। लेकिन शादी में पहुंचे एक हाथी ने ऐसा तांडव मचाया कि पूरी शादी का मजा ही खराब कर दिया। गुस्साए हाथी ना सिर्फ शादी स्थल बल्कि वहां रखी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया।
वीडियो डेस्क। यूपी के प्रयागराज में हुई शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां शादी की शोभ बढ़ाने के लिए हाथी और घोड़ों को बुलाया गया था। लेकिन शादी में पहुंचे एक हाथी ने ऐसा तांडव मचाया कि पूरी शादी का मजा ही खराब कर दिया। गुस्साए हाथी ना सिर्फ शादी स्थल बल्कि वहां रखी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। दुल्हे ने रथ से कूदकर अपनी जान बचाई । प्रयागराज के नारायणपुर में 11 जून को शादी थी जिसमें रात को बारात पहुंची। इस दौरान शादी में मौजूद हाथी बेकाबू हो गया। जब महावत ने उसे नियंत्रित करने की कोशिश की तो गुस्साए हाथी ने उसे भी नहीं बख्शा। हाथी के इस तांडव की सूचना मिलने के बाद तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से हाथी को नियंत्रित कर वहां से भगाया।