यूपी के बुजुर्ग वर्ग में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसी ही एक तस्वीर मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से निकलकर सामने आई। जहां बुजुर्ग लोगों के भीतर मतदान के लिए काफी हत्साह देखने को मिला।
अनमोल शर्मा
मेरठ: उत्तर प्रदेश के पहले चरण के मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो चुके हैं। 11 जिलों में हो रहे मतदान के बीच अलग अलग विधानसभाओं की पोलिंग बूथ से काफी प्रेरणादायक तस्वीरें निकल कर सामने आ रही हैं। इस बीच यूपी के बुजुर्ग वर्ग में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसी ही एक तस्वीर मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से निकलकर सामने आई। जहां बुजुर्ग लोगों के भीतर मतदान के लिए काफी हत्साह देखने को मिला। बुजुर्ग वर्ग लोगों से मतदान करने की अपील करता हुआ नजर आया।
पहले चरण में इन सीटों पर है मतदान
कैराना, थाना भवन, शामली, बुधाना, चर्थवाल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, हस्तिनापुर, किठोर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बरौत, लोनी, मुरदानगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुर (हापुड़), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, सायना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैइर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, इमादपुर, आगरा कैंट, आगरार साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा रूरल, फेतहपुर सिकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
UP Chunav 2022: पहले चरण के यूपी चुनाव में 11 जिलों की विधानसभाओं की पूरी लिस्ट
यूपी चुनाव के पहले चरण में यहां मोबाइल की रोशनी में शुरू हुआ मतदान, फेल दिखीं व्यवस्थाएं