इटावा में कार की सफाई के दौरान भीषण आग लगने का मामला सामने आया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को इस मामले की जानकारी दी गई। हालांकि जब तक टीम पहुंचती और आग पर काबू पाया जाता उससे पहले काफी नुकसान हो चुका था।
उत्तर प्रदेश के इटावा के सिविल लाइन इलाके में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया है जब एक वैगनआर कार की सफाई करते समय अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
पूरी घटना के बारे में कार मालिक अरविंद कुमार ने बताया कि मैं अपनी वैगन आर कार की सफाई कर रहा था, तभी अचानक उसमें शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी। जब तक हम कुछ समझ पाते अब तक कार में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आनन-फानन में दमकल विभाग की टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार में काफी नुकसान हो चुका था।