भगवान राम की जन्मभूमि (Ram Janmbhoomi) अयोध्या (Ayodhya) में 5 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राम मंदिर (Ram Mandir) की नींव रखी। तब से अब तक लगातार यहां मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है।
कोरोना काल (Covid 19) में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण की राह में कुछ अड़चनें आईं, लेकिन बावजूद इसके मंदिर निर्माण ट्रस्ट को पूरा भरोसा है कि दिसंबर, 2023 तक यहां गर्भगृह बनकर तैयार हो जाएगा और श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे। राम मंदिर परिसर में अब तक कितना हो चुका काम, कैसे बनी मंदिर की नींव, आखिर क्यों बनाई गई 7 लेयर की नींव, कहां से आए पत्थर, मंदिर निर्माण में देश कि किन एजेंसियों और इंस्टिट्यूट ने दिया योगदान, 67 एकड़ जमीन में रामलला मंदिर के अलावा और कौन-कौन से मंदिर बनेंगे, आखिर क्या है मंदिर में इस्तेमाल होने वाली नागर शैली, किस शैली में बनेगा मंदिर का मुख्य द्वारा, नींव से लेकर गर्भगृह बनने तक आखिर क्या-क्या चुनौतियां आईं...कुछ इसी तरह के सवालों का जवाब जानने के लिए 1 मई को शाम 7:15 बजे देखें एशियानेट न्यूज (Asianet News) के राजेश कालरा द्वारा राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू।