शादी समारोह से घर वापस लौटा परिवार तो पैरों तले खिसकी जमीन, 35 लाख की चोरी से मचा हड़कंप

मथुरा जिले में लगातार हो रही चोरियों की घटना पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। शनिवार रविवार की मध्य रात्रि को चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया। बंद मकान से चोर लाखों रुपए के आभूषण और 12 लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मथुरा: जिले में लगातार हो रही चोरियों की घटना पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। शनिवार रविवार की मध्य रात्रि को चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया। बंद मकान से चोर लाखों रुपए के आभूषण और 12 लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार मथुरा के थाना राया इलाके के कस्बा के हाथरस मार्ग पर अनिल अग्रवाल का मकान है। अनिल अग्रवाल के परिवार में बेटी की शादी थी। वह बेटी की शादी में गोवर्धन गए हुए थे। तभी रविवार रात को अज्ञात चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर मकान में रखे 12 लाख रुपए की नगदी और आभूषण चोरी कर लिये। मकान स्वामी के अनुसार चोर लगभग 35 लाख रुपए की चोरी कर ले गए। चोरी का पता सुबह चला जब उनका भतीजा शादी से घर वापस लौट कर आया और उसने मकान के ताले टूटे हुए देखे। चोरी की वारदात को घर में होते देख परिवार के लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। शादी समारोह से आनन-फानन में वह अपने घर पहुंचे। घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था। घटना की सूचना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। चोरी की घटना की जिसने भी सुना वह अपने आप को रोक नहीं पाया और घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा। बंद मकान में हुई चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच में जुट गई।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें