किसान नेता राकेश टिकैत ने अजय मिश्र टेनी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अजय मिश्र टेनी बडे़ आदमी है। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा।
शामली जनपद में नेशनल हाईवे में जमीन के मुआवजे को लेकर करीब 22 गांव के लोगों ने एक महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी नेता अजय टोनी को बड़ा आदमी बताया तो वही बीजेपी सरकार पर जमकर हल्ला बोला है। उन्होंने कहा कि जमीन का मुआवजा गांव दर गाव अलग-अलग है, सरकार उस हिसाब से मुआवजा नहीं दे रही है। दूसरी ओर आज के नेता बड़े जालसाज है, पूजा करते हैं और बलि देते हैं।
आपको बता दें कि आज जनपद के आसपास नेशनल हाईवे के मार्ग को बनाने को लेकर किसानों की जमीन का भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है लेकिन मुआवजा सही नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर आज पंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें आम किसान परिवार के लोगो के साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार हाईवे को लेकर ली जा रही जमीन का सही मुआवजा नहीं दे रही है। जमीन की कीमत ज्यादा है और उसका मुआवजा कम दिया जा रहा है।