हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर से शामली शुगर मिल के लिए रवाना हुए। मुजफ्फरनगर से यह सभी किसान राकेश टिकैत के नेतृत्व में निकले। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत खुद भी ट्रैक्टर चलाते नजर आए।
किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव से हजारों की संख्या में किसान शामली शामली शुगर मिल के लिए रवाना हुए। शामली में एक किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।
किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकालने के बाद बकाया गन्ना भुगतान में बिजली की बढ़ी दरें और किसानों के ट्रैक्टर पर लगाए गए जुर्माने का विरोध होगा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश के द्वारा हजारों संख्या में ट्रैक्टर के साथ मार्च निकाला गया। जिसमें खुद राकेश टिकैत ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए। शामली शुगर मिल के गेट पर वह एक महापंचायत को संबोधित करेंगे।