फतेहपुर में जागरण के मंचन के दौरान हादसा सामने आया। हनुमान का किरदार निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक के बाद मौत हो गई। इस बीच वहां पंडाल में मौजूद कलाकार की पत्नी और बेटी इस घटना को देख रोने लगी।
यूपी के फतेहपुर में एक कलाकार की मंचन के दौरान मौत हो गई। धाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर में देवी जागरण के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब कलाकार तख्त के नीचे आ गिरा। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग कलाकार की हार्टअटैक से मौत हो गई। घटना के बाद पंडाल में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं इस हादसे के बाद मंचन देख रही कलाकार की पत्नी और बेटी फफक-फफक कर रोने लगी।
सलेमपुर में नवरात्रि के मौके पर देवी जागरण का आयोजन हुआ था। इस बीच हनुमान का किरदार निभा रहे 50 वर्षीय रामस्वरूप अचानक ही तख्त के नीचे आ गिरे। उनकी पूंच में आग लगाने के बाद उन्हें अटैक आ गया और यह मामला सामने आया। जब तक लोग उन्हें दौड़कर संभाल पाते उससे पहले ही उनकी सांसे थम चुकी थीं।