यूपी के कासगंज में महिला वकीलों के बीच मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस से भी शिकायत की गई है। कोर्ट परिसर में हुए इस कृत्य की जमकर आलोचना हो रही है।
यूपी के कासगंज में दो महिला वकीलों के बीच जमकर मारपीट हुई। कचहरी परिसर के बीच मारपीट का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ही महिला वकीलों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। इस बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई और कोर्ट परिसर में ही दोनों के बीच हाथापाई हो गई। इसके बाद वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने दोनों में बीच-बचाव करवाया। बताया जा रहा है कि मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई है।