अमेठी में मां-बेटे का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका, देखें वीडियो

अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट एक मकान के बंद कमरे में शुक्रवार शाम संदिग्ध हालत मे मां-बेटे के शव मिले। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट सुशीला तिवारी (70) अपने बेटे राजीव तिवारी (27) के साथ रहती थीं और जब शुक्रवार को इन लोगों का कमरा नहीं खुला तो पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर अंदर जाकर देखा तो दोनों मां-बेटे मृत मिले।

अमेठी: यूपी के अमेठी (Amethi) जिला स्थित गौरीगंज (Gauriganj) में एसपी ऑफिस (SP Office) के पास स्थित एक मकान में शुक्रवार देर शाम मां-बेटे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या (Sucide) का प्रतीत हो रहा है।

शहर स्थित रणंजय इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रवक्ता स्वर्गीय मुकुंद नारायण तिवारी का पुश्तैनी मकान नगर पालिका क्षेत्र के असैदापुर में है। मुकुंद नारायण अपने जीवनकाल में ही पत्नी सुशीला त्रिपाठी (65) व छोटे पुत्र राजीव उर्फ राजू (30) के साथ लंबे समय से एसपी ऑफिस के पास मकान बनाकर रहते थे। उनके निधन के बाद सुशीला ने मकान का ऊपरी हिस्सा इंटेलीजेंस ब्यूरो को बतौर कार्यालय किराए पर दे रखा है। 

शुक्रवार देर शाम आईबी से जुड़े लोग कार्यालय के काम से वहां पहुंचे तो मकान का चैनल अंदर से बंद मिला। चैनल में ताला बंद देख आईबी के लोगों ने कई बार आवाज लगाई। बहुत देर तक कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना असैदापुर में रहने वाले सुशीला के बड़े पुत्र रामजी तिवारी को दी। रामजी तिवारी मौके पर पहुंचे और प्रकरण से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही एसएचओ अजीत विद्यार्थी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में चैनल का ताला तोड़ा गया तो अंदर कमरे में सुशीला व राजू के शव बेड के किनारे फर्श पर पड़े मिले।

एक साथ मां बेटे के शव पडे़ देख सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। उधर, मां-बेटे के शव मिलने की जानकारी पर मौजूदा विधायक राकेश प्रताप सिंह व पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मटियारी के अलावा बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। लोगों की मौजूदगी में पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही सीओ दलजीत सिंह, एएसपी विनोद कुमार पांडेय व एसपी दिनेश सिंह भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि मां-बेटे की मौत कैसे हुई इसकी सही जानकारी पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन में जुटी है। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस की फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित करने में जुटी रही।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video