गाजियाबाद में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज किया गया है।
गाजियाबाद कमिश्नरेट के वेबसिटी थाना इलाके के डासना में निकाय चुनाव से पहले मारपीट का मामला सामने आया। चुनावी रंजिश में दो पक्षों में जबरदस्त विवाद यहां देखने को मिला है। विवाद भी इतना बड़ा की सड़कों पर ही खड़े होकर पुलिस के सामने मारपीट की गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 4 लोगों को हिरासत में लेकर 14 नामजद और 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि कस्बा डासना में चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रही है। सभी राजनीतिक और निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक कर जनता में अलग मैसेज देने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं इस बीच जल लोकमत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के छोटे भाई समर चौधरी और एक अन्य राजनीति से जुड़े जमील पक्ष में किसी बात को लेकर सड़क पर ही विवाद हो गया।