गाजियाबाद में पुलिस ने मुठबेड़ में दुजाना गैंग के बदमाशों को ढेर किया। जिन बदमाशों को ढेर किया गया है वह दोनों ही इनामी बताए जा रहे हैं।
गाजियाबाद में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ हुई। आपको बता दें कि मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में दो इनामी बदमाश मारे गए हैं। मुठभेड़ में पुलिस द्वारा मारे गए बदमाशों के नाम राकेश और बिल्लू उर्फ अवनीश बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही बदमाश गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र के गांव दुजाना के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस की ओर से जानकारी दी गई की बदमाश राकेश को घेरने के बाद उसे सरेंडर करने के लिए कहा गया। घिरे राकेश ने सरेंडर करने के लिए कहने पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने इसके बाद मामले में जवाबी फायरिंग करते हुए राकेश को मार गिराया। राकेश गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव का निवासी था। राकेश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बताया जाता है कि पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मधुबन बापूधाम थाने की पुलिस ने जाल बिछाकर बदमाश राकेश की घेराबंदी कर दी थी। पुलिस को कई मामलों में राकेश की तलाश थी।