गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को लेकर उठाया बड़ा कदम, मामला जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा। दरअसल महाराजगंज के लेखपाल सुभाष पटेल बुधवार को कृषि बीमा के संबंध में रिपोर्ट लगाने के लिए। धनेवा स्थित मिठाई की दुकान पर किसान से 5 हजार की रिश्वत ले रहे थे।

महाराजगंज:  गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा। दरअसल महाराजगंज के लेखपाल सुभाष पटेल बुधवार को कृषि बीमा के संबंध में रिपोर्ट लगाने के लिए धनेवा स्थित मिठाई की दुकान पर किसान से 5 हजार की रिश्वत ले रहे थे। तभी गोरखपुर एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया।

मृतक के पिता से 10 हजार की रिश्वत मांग रहा था लेखपाल
दरअसल महाराजगंज के निचलौल तहसील के बड़हरा महंत के रहने वाले किसान राजेंद्र भारती के पुत्र पिंटू उर्फ प्रकाश की 8 फरवरी 2022 को किसी दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। कृषि बीमा का लाभ पाने के लिए राजेंद्र ने जिलाअधिकारी कार्यालय में आवेदन किया। इसके लिए लेखपाल की रिपोर्ट लगानी पड़ती है। राजेंद्र जब उपजिलाधिकारी से मिले तो उन्होंने लेखपाल को रिपोर्ट लगाने के लिए निर्देशित किया था। इसके बावजूद लेखपाल 10 हजार की रिश्वत पीड़ित राजेंद्र से मांग रहा था।

राजेंद्र की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने रणनीति के तहत लेखपाल को पकड़ा
ऐसे में पीड़ित राजेंद्र ने किसी की सलाह पर शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की। वही प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित के नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम बुधवार को महाराजगंज पहुंची। महाराजगंज पहुंचने के बाद टीम ने रणनीति के तहत राजेंद्र को रसायन लगे 5 हजार रुपये उसे लेखपाल को देने को कहा। तय रणनीति के अनुसार एंटी करप्शन टीम पहले ही उस मिठाई की दुकान पर पहुंच गई थी। जहां लेखपाल को पैसे देने की बात हुई थी। वहीं जब लेखपाल राजेंद्र से रुपए ले रहा था। तो एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी