यूपी के गोरखपुर में तहसील स्तर पर बनाई गई टीम के द्वारा मदरसों का सर्वे जारी है। इस दौरान कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। टीम के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर सर्वे के कार्य को किया जा रहा है।
यूपी सरकार के निर्णय के बाद गोरखपुर में भी मदरसों का सर्वे शुरू हो गया है। सरकार के द्वारा उन मदरसों का निर्णय लिया गया जिनका रिकार्ड मौजूद सरकार के पास मौजूद नहीं है। इन मदरसों के सर्वे के बाद जिलों के अधिकारी शासन को रिपोर्ट भेजेंगे। इसको लेकर तहसील स्तर पर टीम बनाकर सर्वे का काम शुरू करवा दिया गया है।
गौरतलब है कि मदरसे के सर्वे को लेकर हर तहसील पर एक टीम बनाई गई है और वह टीम मदरसों में जाकर सर्वे कर रही है। बताया जा रहा है कि सर्वे को लेकर कुछ मानक भी तैयार किए गए हैं और इन मानकों पर ही मदरसे के सर्वे किए जा रहे हैं। सर्वे भी उन मदरसों के हो रहे हैं जो रजिस्टर्ड नहीं हैं या सरकार द्वारा उनकी मान्यताएं नहीं है। अब ऐसे में अभी तक लगभग गोरखपुर के क्षेत्र में 20 मदरसों का सर्वे तहसील पर बनाई टीमों ने कर दिया है, वहीं यह टीम अनरजिस्टर्ड मदरसों पर जाकर उन सारे मानकों को बिंदु बनाकर सर्वे कर रही है।