हाथरस जनपद में एक बाबा फावड़ा लेकर बीएसए ऑफिस में खुदाई के लिए पहुंच गए। दरअसल बाबा को स्वप्न आया था कि बीएसए ऑफिस की भूमि में हनुमान जी दबे हुए हैं। फिलहाल इस खुदाई को रुकवा दिया गया है।
हाथरस जनपद के एक बाबा को बीते कई दिनों से बीएसए ऑफिस की भूमि में हनुमान जी की मूर्ति होने का सपना आ रहा है। शुक्रवार को बाबा वहां फावड़ा लेकर पहुंच गए और खुदाई शुरू की। इस बीच तमाम लोग वहां पर इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने खुदाई को रुकवा दिया।
मामले की जानकारी लगते ही हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर जा पहुंचे। इस बीच हिंदू संगठन के लोग खुदाई की परमीशन के लिए जिला अधिकारी के कार्यालय गए हैं। मामले को लेकर लोगों का कहना है कि बाबा को स्वप्न आने के बाद ही खुदाई के लिए परमीशन मांगी गई है। जल्द ही जिलाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद वहां पर खुदाई का काम शुरू करवाया जाएगा।