यूपी के हरदोई में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
यूपी के हरदोई में रास्ते के निकास को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों से जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई। मारपीट और पत्थरबाजी के दौरान दोनों पक्षों से एक महिला और एक पुरुष घायल हुआ। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है और पूरे मामले में कार्रवाई में जुटी है।
मामला हरदोई जिले के कोतवाली शाहाबाद इलाके के गहोरा गांव का है जहां दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। दरअसल गांव में राकेश और जदुवीर के बीच रास्ते के निकास को लेकर विवाद चला आ रहा है। इसी बात को लेकर आज दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई। इस दौरान पत्थरबाजी के वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं। वहीं सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस सरला और जदुवीर को लेकर अस्पताल पहुंची जहां दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया।