नेताजी के स्वागत कार्यक्रम में फंसी गर्भवती को लेने जा रही एंबुलेंस, ड्राइवर करता रहा गाड़ी हटने का इंतजार

हरदोई में प्रसूता को लेने जा रही एक एंबुलेंस जाम में फंस गई। इस बीच ड्राइवर एंबुलेंस को हटाने के लिए घंटों तक इंतजार करता रहा। गाड़ियों के बीच फंसी एंबुलेंस का कर्मचारी भी इस दौरान परेशान नजर आया। 

हरदोई में पाली क्षेत्र के बाबरपुर गांव पहुंचे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत सम्मान समारोह में जमकर नियम- कानूनों की धज्जियां उड़ाई गईं। बीच चौराहे पर बीजेपी नेताओं की दर्जनों गाडियां खड़ी होने से प्रसूता को लेने जा रही एंबुलेंस एक घंटे तक जाम में फंसी रही और बीजेपी नेता स्वागत सम्मान कराते रहे। एक घंटे बाद पुलिस ने किसी तरह एंबुलेंस को निकलवाया।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी हरदोई जिले के पाली क्षेत्र में बाबरपुर गांव पहुंचे थे, यहां उनका स्वागत एवं सम्मान समारोह होना था। उनके साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा नीरज, भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश सिंह, सवायजपुर से बीजेपी विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू भी अपने भारी काफिले के साथ पहुंचे थे। बीजेपी नेताओं के काफिले की सभी गाड़ियां गांव की मुख्य सड़क पर खड़ी कर दी गईं, जिससे जाम लग गई। एक एंबुलेंस ख्वाजगीपुर गांव प्रसूता को लेने जा रही थी। लेकिन वह बीजेपी नेताओं की गाड़ियों के कारण जाम में फंस गई और करीब 1 घंटे तक प्रसूता के घर से कॉल आती रही लेकिन एंबुलेंस चालक मजबूरन एंबुलेंस नहीं ले जा सका।

एंबुलेंस के एमटी गौरव राजपूत ने बताया कि वह ख्वाजगीपुर गांव मरीज लेने जा रहा था पर आगे पीछे बीजेपी नेताओं की गाड़ियों के कारण वह जाम में फंस गया। उसके पास प्रसूता के घर से लगातार काल आती रही पर वह मजबूरन एंबुलेंस नहीं ले जा सका। करीब 1 घंटे बाद पाली थाने के उपनिरीक्षक संदीप तिवारी ने हिम्मत करके मंच से एनाउंसमेंट करवा कर कांस्टेबल गुंजन गिल, बृजकिशोर, विकास कुमार के साथ मिलकर किसी तरह एंबुलेंस को रास्ता दिलवाया।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video