हरदोई में प्रसूता को लेने जा रही एक एंबुलेंस जाम में फंस गई। इस बीच ड्राइवर एंबुलेंस को हटाने के लिए घंटों तक इंतजार करता रहा। गाड़ियों के बीच फंसी एंबुलेंस का कर्मचारी भी इस दौरान परेशान नजर आया।
हरदोई में पाली क्षेत्र के बाबरपुर गांव पहुंचे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत सम्मान समारोह में जमकर नियम- कानूनों की धज्जियां उड़ाई गईं। बीच चौराहे पर बीजेपी नेताओं की दर्जनों गाडियां खड़ी होने से प्रसूता को लेने जा रही एंबुलेंस एक घंटे तक जाम में फंसी रही और बीजेपी नेता स्वागत सम्मान कराते रहे। एक घंटे बाद पुलिस ने किसी तरह एंबुलेंस को निकलवाया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी हरदोई जिले के पाली क्षेत्र में बाबरपुर गांव पहुंचे थे, यहां उनका स्वागत एवं सम्मान समारोह होना था। उनके साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा नीरज, भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश सिंह, सवायजपुर से बीजेपी विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू भी अपने भारी काफिले के साथ पहुंचे थे। बीजेपी नेताओं के काफिले की सभी गाड़ियां गांव की मुख्य सड़क पर खड़ी कर दी गईं, जिससे जाम लग गई। एक एंबुलेंस ख्वाजगीपुर गांव प्रसूता को लेने जा रही थी। लेकिन वह बीजेपी नेताओं की गाड़ियों के कारण जाम में फंस गई और करीब 1 घंटे तक प्रसूता के घर से कॉल आती रही लेकिन एंबुलेंस चालक मजबूरन एंबुलेंस नहीं ले जा सका।
एंबुलेंस के एमटी गौरव राजपूत ने बताया कि वह ख्वाजगीपुर गांव मरीज लेने जा रहा था पर आगे पीछे बीजेपी नेताओं की गाड़ियों के कारण वह जाम में फंस गया। उसके पास प्रसूता के घर से लगातार काल आती रही पर वह मजबूरन एंबुलेंस नहीं ले जा सका। करीब 1 घंटे बाद पाली थाने के उपनिरीक्षक संदीप तिवारी ने हिम्मत करके मंच से एनाउंसमेंट करवा कर कांस्टेबल गुंजन गिल, बृजकिशोर, विकास कुमार के साथ मिलकर किसी तरह एंबुलेंस को रास्ता दिलवाया।