यूपी के हरदोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो पक्षों में मारपीट हो रही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
हरदोई: शाहाबाद कस्बे में विवाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ दबंगो ने एक घर में घुसकर मारपीट की है और गाली -गलौज करते दिख रहे है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस वीडियो की जांच में जुटी है।
शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला हाता में एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ दबंगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला बोला है। दबंग वीडियो में गाली गलौज और मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। जिससे वहां पर भारी भीड़ उमड़ पड़ती है और बीच-बचाव करने लगती है। पीड़िता परवीन ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसके मोहल्ले के पास के ही कुछ दबंग उसके घर में घुस आए। जिन्होंने घर में घुसकर गाली -गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जिसका उसने पुलिस को वीडियो भी उपलब्ध कराया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस वीडियो की जांच में जुटी है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मोहल्ले के ही लोगों का कहना है कि दबंगों के इस तरह से हौसले बुलंद है कि वह घर में घुस कर लोगों से मारपीट कर रहे हैं। जिससे आक्रोशित लोग पुलिस के इकबाल पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे है। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ दबंग परवीन नाम की महिला के घर में घुसकर मारपीट और गाली गलौज कर रहे हैं। इसके संबंध में पीड़िता से तहरीर प्राप्त की जा रही है। मामले में जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।