अग्निवीर में भर्ती कराने के लिए हो रही लाखों की ठगी, नौकरी की चाह में छात्रों को किया गया गुमराह

अग्निवीर में भर्ती कराने के लिए हो रही लाखों की ठगी, नौकरी की चाह में छात्रों को किया गया गुमराह

Published : Aug 19, 2022, 02:03 PM IST

यूपी के जिले हरदोई में अग्निवीर में भर्ती कराने को लेकर लाखों की ठगी हो रही है। इतना ही नहीं छात्रों को नौकरी की चाह में गुमराह किया गया है। फर्जी इंस्टीट्यूट खोलकर रुपए लेने के बाद कोंचिग संस्थान के संचालक भाग गए है।

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में अग्निवीर और फॉरेस्ट गार्ड के पद पर भर्ती कराने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। फिजिकल की तैयारी कर रहे उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करने के लिए शहर के एक कोचिंग संस्थान में जाते थे। आरोप है कि यहां कोचिंग संचालक अग्निवीर, फॉरेस्ट गार्ड समेत अन्य पदों पर भर्ती कराने के नाम पर लाखों की ठगी कर फरार हो गया। इस मामले में पीड़ित छात्रों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

जिले की कोतवाली देहात इलाके के मेंडुआ निवासी शोभित कुमार अग्निवीर परीक्षा की तैयारी कर रहा है। शोभित ने बताया सुबह 4 बजे दौड़ने से दिन की शुरुआत होती है। इसके बाद पूरा दिन पढ़ाई में गुजरता है। तैयारी करने के लिए उसने गांधी भवन स्थित रॉयल इंस्टिट्यूट में एडमिशन लिया था। जहां तैयारी के दौरान कोचिंग संचालक रवि चौधरी ने कहा कि ऐसे जॉब नहीं मिलेगी। तुम तैयारी ही करते रह जाओगे। जॉब पाने के लिए रुपया खर्च करना पड़ता है। शोभित ने बताया वह कोचिंग संचालक की बातों में आ गया। शोभित ने इस मामले को लेकर उसे पढ़ाने वाले टीचर आकाश सिंह, विजय श्रीवास्तव और धर्मेंद्र सिंह से बात की। इस पर उन्होंने बताया कि कोचिंग संचालक की मजबूत सेटिंग है। वह बहुत लोगों की नौकरी लगवा चुके हैं। 

शोभित ने अग्निवीर बनने के लिए रवि चौधरी को एक लाख रुपये दिए। इसी तरह उसके अन्य साथियों में से भी किसी ने 50 हजार तो किसी ने डेढ़ लाख रुपये फॉरेस्ट गार्ड, दिल्ली पुलिस भर्ती आदि के नाम पर दिया था। इस तरह तकरीबन 50 लोगों ने 75 लाख रुपये कोचिंग संचालक को दिए था। जिसके बाद वह रुपये लेकर फरार हो गया। साथ ही कोचिंग भी बंद कर दी। अब पीड़ित छात्रों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को सौंपी गई है। जांच के बाद विधि के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

02:19Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
05:51Meerut Kapsad Ruby Case: पिता से मिलकर रोई रूबी, कोर्ट में बताया Paras Som की करतूत
02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला