लखनऊ स्थित हसनगंज थाना के अंतर्गत आने वाले शिवनगर पार्क के पास होर्डिंग फाड़ने को लेकर एक नाबालिग युवक की लाठी और डंडों से की पिटाई कर दी गई। यह पूरी घटना इलाके की स्थानीय बीजेपी पार्षद कुमकुम राजपूत के घर के बाहर हुई। आरोप है कि बीजेपी पार्षद कुमकुम रावत ने भी स्तानीय लोगों के साथ मिलकर नाबालिग युवक पर लाठियां बरसाई।
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित हसनगंज थाना के अंतर्गत आने वाले शिवनगर पार्क के पास होर्डिंग फाड़ने को लेकर एक नाबालिग युवक की लाठी और डंडों से की पिटाई कर दी गई। यह पूरी घटना इलाके की स्थानीय बीजेपी पार्षद कुमकुम राजपूत के घर के बाहर हुई। आरोप है कि बीजेपी पार्षद कुमकुम रावत ने भी स्तानीय लोगों के साथ मिलकर नाबालिग युवक पर लाठियां बरसाई। लोगों ने बताया कि चौक का रहने वाले नाबालिग युवक ने क्षेत्र में लगी बीजेपी विधायक की होर्डिंग को फाड़ दिया था, जिसके बाद आक्रोशित बीजेपी समर्थकों और क्षेत्रवासियों ने उसे पकड़ कर बेरहमी से पीटा।