सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच पार्टी ने अपने विधायक के समर्थन में सत्याग्रह शुरू कर दिया है। वहीं शिवपाल यादव ने भी सरकार पर आरोप लगाया कि विपक्ष के नेताओं का उत्पीड़न हो रहा है।
सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हालांकि अब पार्टी ने उनका साथ देने का पूरा मन बना लिया है। इसी कड़ी में सपा ने 'सच्चों का हो बोलबाला, झूठों का हो मुंह काला सत्याग्रह' शुरू किया है। शिवपाल यादव की ओर से इसको लेकर बयान दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इरफान सोलंकी और उनके साथियों के जमीन संबंधी मामलों को लेकर कानपुर विकास प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगा है।
वहीं दूसरी ओर शिवपाल यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सरकार विपक्ष को खत्म करना चाहती है। हमारी भी सरकार रही है। विपक्ष पर कभी भी हमला नहीं हुआ और विपक्ष के नेताओं का सम्मान किया गया। लेकिन यह पहली सरकार है जो विपक्ष का सिर्फ उत्पीड़न कर रही है। झूठे मुकदमों में कार्यकर्ताओं को जेल भेजा जा रहा है। अब इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ सड़क पर संघर्ष होगा।