बैंक के लॉकर से गायब हुई ज्वैलरी, गलती छिपाने के लिए मैनेजर ने ग्राहकों को दी ये नसीहत

कानपुर में लगातार एक के बाद एक बैंकों के लॉकर से ज्वैलरी गायब होने का मामला सामने आ रहा है । अभी सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया से करोड़ो रुपए की ज्वैलरी गायब होने का मामला शांत भी नही हुआ था के एक बार फिर से कानपुर साकेत नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की निराला नगर शाखा से 15 लाख की ज्वैलरी गायब होने की बात सामने आ रही है ।

कानपुर में लगातार एक के बाद एक बैंकों के लॉकर से ज्वैलरी गायब होने का मामला सामने आ रहा है । अभी सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया से करोड़ो रुपए की ज्वैलरी गायब होने का मामला शांत भी नही हुआ था के एक बार फिर से कानपुर साकेत नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की निराला नगर शाखा से 15 लाख की ज्वैलरी गायब होने की बात सामने आ रही है ।

जानकारी के मुताबिक जूही लाल कालोनी निवासी पीड़ित राजेश मिश्रा अस्पताल में अकाउंटेंट का काम करते है जिन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की निराला नगर शाखा में उनका खाता है साथी ही उनके लॉकर में करीब 15 लाख रुपये की ज्वैलरी रखी थी । जब पीड़ित राजेश मिश्रा ने बैंक जाकर लॉकर चेक किया तो ज्वैलरी लॉकर में नही थी जिसके बाद उन्होंने कानपुर के किदवई नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। 

इस घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस प्रशासन एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, और प्रार्थी की तहरीर के आधार पर मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है, वहीं लोगो के पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर से चोरी की ख़बर लगते ही अन्य खाताधारकों में बेचैनी मच गई है, जिसके बाद ग्राहक बैंक जाकर अपना लॉकर चेक कर रहे है । लगातार बैंक लॉकरों से चोरी की घटनाओं से बैंक के खाताधारकों मे डर का माहौल है लोग अपने अपने बैंकों में जाकर लॉकर चेक कर रहे है।

वहीं मामले पर शाखा प्रबंधक अमनदीप सलूजा का कहना है कि बैंक में सभी लॉकर सुरक्षित है, और उच्चस्तरीय निगरानी में है, जिसके बाद शाखा प्रबंधक द्वारा प्रार्थनापत्र मिलने के बाद प्रार्थी को जेवरातों को लॉकर की जगह घर मे घुंढने की नसीहत दी गयी है ।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी