यूपी के कानपुर में पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सिपाही अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दे रहा है।
कानपुर में पेट्रोल पंप पर सिपाही से लूट की घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से 5-6 लोग पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुसते हैं और डंडे से मैनेजर और सेल्समैन को पीटना शुरू कर देते हैं।
इस वीडियो में सिपाही भी अन्य लोगों के साथ कमरे में दाखिल होता नजर आता है। वह लोग टॉर्च लेकर कैश ढूंढते हैं और 50 हजार लेकर फरार हो जाते हैं। मामले का वीडियो सामने आने के बाद डीसीपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। इसी के साथ एफआईआर के निर्देश दिए हैं।