कानपुर के बेकनगंज पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस एक बकरे को पुलिस जीप में डालती नज़र आ रही है। पुलिस ने बताया के वीकेंड लॉकडाउन के दौरान एक युवक बकरे को लेकर जा रहा था। जो पुलिस को देख कर बकरा छोड़कर वहा से फरार हो गया। लावारिस हालत में बकरे को देख पुलिस उसे जीप में लाद कर थाने ले गई। जब बकरे के मालिक को पता चला कि पुलिस बकरे को थाने ले गई है तब वह तुरंत थाने पहुंच गया। पुलिस ने आखिरकार उसका बकरा उसे वापस ले जाने दिया और साथ ही उसे चेतावनी दी कि वह जानवर को सड़क पर न घूमने दे।
कानपुर के बेकनगंज पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस एक बकरे को पुलिस जीप में डालती नज़र आ रही है। पुलिस ने बताया के वीकेंड लॉकडाउन के दौरान एक युवक बकरे को लेकर जा रहा था। जो पुलिस को देख कर बकरा छोड़कर वहा से फरार हो गया। लावारिस हालत में बकरे को देख पुलिस उसे जीप में लाद कर थाने ले गई। जब बकरे के मालिक को पता चला कि पुलिस बकरे को थाने ले गई है तब वह तुरंत थाने पहुंच गया। पुलिस ने आखिरकार उसका बकरा उसे वापस ले जाने दिया और साथ ही उसे चेतावनी दी कि वह जानवर को सड़क पर न घूमने दे।