कावड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों का उत्साह दिखाई दे रहा है। इस बीच कहीं पर खुली जीप से पुष्प वर्षा की गई तो कहीं नंदी नुमा मोटर साइकिल पर बोले के भक्त सवारी करते हुए दिखाई पड़े।
कांवड़ यात्रा को लेकर शिवभक्तों में उत्साह दिखाई दे रहा है। सावन माह में भगवान भोले के भक्त पूरे जोश में है। इस बीच अलग-अलग जगहों से कांवड़ यात्रा की आई तस्वीरें भी चौंकाने वाली हैं।
कांवड़ यात्रा के बीच बनारस में नंदी पर शिवभक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में हैं। इस बीच बागपत में खुली जीप से डीएम-एसपी ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए। वहीं अमरोहा में सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह पुंडीर ने कांवड़ियों को मरहम लगाया। लोगों के द्वारा सब इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर साझा किया गया। वहीं इस बीच कांवड़ यात्रा के दौरान कई जगहों पर कलयुग के श्रवण कुमार की भी तस्वीरें सामने आई।