कुशीनगर जनपद की कुबेरस्थान सीएचसी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्वास्थ्यकर्मी एक युवक से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।
कुशीनगर जनपद की कुबेरस्थान सीएचसी में स्वास्थकर्मियों द्वारा युवक की पिटाई का मामला सामने आया। दरअसल यहां अव्यवस्थाओं का वीडियो बनाने को लेकर उसकी पिटाई की गई। इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले भी कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मरीज को इलाज न मिलने पर और डॉक्टरों के नदारद होने पर युवक ने सीएचसी में वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसी बात से नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी। हालांकि पिटाई का वीडियो भी वहां मौजूद अन्य परिजनों के द्वारा बना लिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से सफाई भी दी जा रही है।