वीडियो डेस्क। यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुए बवाल का वो खौफनाक वीडियो सामने आया है जिसमें एक गाड़ी कुछ लोगों को रौंदते हुए दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो लखीमपुर खीरी की घटना है। तमाम विपक्षी दलों ने इस वीडियो को अपने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है।
वीडियो डेस्क। यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुए बवाल का वो खौफनाक वीडियो सामने आया है जिसमें एक गाड़ी कुछ लोगों को रौंदते हुए दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो लखीमपुर खीरी की घटना है। तमाम विपक्षी दलों ने इस वीडियो को अपने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है। विपक्षी नेताओं ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष के साथ ही यूपी सरकार पर भी निशाना साधा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाड़ी कुछ लौंगों को रौंदते हुए निकल गईं। हालांकि ये वीडियो से ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि गाड़ी कौन चला रहा था। अजय मिश्रा के बेटे आशीष पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगा है। इस मामले में उनके खिलाफ तिकुनिया थाने में एफआईआर भी दर्ज है।