सहारनपुर साड़ी व्यापारी के यहां काम कर रहे एक नौकर ने साड़ी व्यापारी के यहां घर में काम कर रहे एक नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर साड़ी व्यापारी के लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर रातों-रात फरार हो गए। आपको बता दें पूरा मामला सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र का है।
सहारनपुर: घर का भेदी लंका ढाए यह कहावत तो लगभग सभी ने सुनी होगी। लेकिन यह सच कर दिखाया है। सहारनपुर साड़ी व्यापारी के यहां काम कर रहे एक नौकर ने साड़ी व्यापारी के यहां घर में काम कर रहे एक नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर साड़ी व्यापारी के लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर रातों-रात फरार हो गए। आपको बता दें पूरा मामला सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र का है। जहां साड़ी व्यापारी के यहां घर के ही नौकर ने लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दे डाला। साड़ी व्यापारी व उसके परिजन शादी समारोह में करनाल गए हुए थे। जब व्यापारी ने घर वापसी की तो देखा घर का सारा सामान उत्तल पुथल पड़ा हुआ था और ताले भी टूटे हुए थे। नौकर को तलाश किया तो नौकर का कोई पता नहीं चला। जिसके बाद व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने अपनी टीम को लेकर जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वहीं, मीडिया को जानकारी देते हुए व्यापारी ने बताया कि उसका परिवार कल शादी समारोह में शामिल होने के लिए करनाल गया था। घर के घरेलू नौकर ने ही चोरी की वारदात को दिया। अंजाम करीब 30 लाख रुपयों का गोल्ड व 5 लाख रुपये कैश घर से चुराकर फरार हुआ। चोरी की वारदात की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, साथ में फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। थाना सदर बाजार क्षेत्र के पॉश कॉलोनी मिशन कमाउंड इलाके की घटना।