मैनपुरी उपचुनाव को लेकर लगातार चुनाव प्रचार जारी है। इस बीच अखिलेश यादव ने मंच पर चाचा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। शिवपाल यादव ने बहू डिंपल के लिए जनता से वोट भी मांगे।
मैनपुरी उपचुनाव को लेकर लगातार चुनाव प्रचार जारी है। इस बीच चुनावी सभा के दौरान चाचा शिवपाल यादव और अखिलेश यादव एक ही मंच पर वोट अपील करते हुए नजर आए।
अखिलेश यादव ने यहां पर चाचा शिवपाल के पैर छुए। इसके बाद शिवपाल यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने ही हमें एक होने के लिए कहा था। आपके कहने पर हम सभी एक हो गए हैं। लेकिन अब आपको मैनपुरी में रिकॉर्ड वोटों से हमें जीत दिलानी है। डिंपल हमारी बहू है और उसे जिताना आपका काम है।