मैनपुरी में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी जोड़े ने रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या की। गायब युवक-युवती की सुबह जब तलाश की गई तो गांव के समीप शीशम के पेड़ पर दुपट्टे से दोनों के शव एक ही डाली पर लटकते मिले।
जनपद मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के नगला कंचन निवासीअनिल कुमार के साथ गांव की युवती ने शीशम के पेड़ पर दुपट्टा से एक ही डाली पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अनिल कुमार व युवती शुक्रवार की आधी रात्रि के वाद गायब थे। परिजन उन दोनों की तलाश कर रहे थे। गांव के समीप शीशम के पेड़ पर लटकता देख गांव में सनसनी फैल गयी। कुछ लोगो का कहना है। कि युवक के युवती से लगभग छः माह से प्रेम संबंध चल रहे थे। वही अनिल कुमार विवाहित था जिसके 2 बच्चे है और युवती अविवाहित थी। युवती की शादी कुछ ही दिनों में होने वाली थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।