मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में जमकर मारपीट का वीडियो सामने आया है। यहां सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मथुरा: वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर से शुक्रवार को मारपीट का वीडियो सामने आया। यहां श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई। लात-घूंसे चलने वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि दो श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर में फोटो क्लिक करने को लेकर कहासुनी हुई थी। दोनों पक्षों की ओर से हो रही कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इस मामले में पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। मारपीट की इस घटना को देखकर तमाम श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। वहीं इस घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार को लेकर भी कई सवाल सामने आ रहे हैं।