मेरठ में नाबालिग छात्रा के साथ रेप की घटना सामने आई है। इस वारदात को शिक्षक ने ही अंजाम दिया है। मामले को लेकर पीड़िता ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की है।
मेरठ में एक नाबालिग ने अपने शिक्षक पर रेप का आरोप लगाया है। मामले को लेकर पुलिस ने किया पॉक्सो एक्ट और आईपीसी 376 में मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दें कि मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना अंतर्गत क्षेत्र से यह घटना सामने आई है। जहां शिक्षक ने अपने ही स्कूल में पढ़ रही नाबालिग छात्रा से रेप किया। बताया गया कि छात्रा पिछले 2 - 3 साल से शिक्षक के संपर्क में थी। स्कूल बंद होने के बाद आरोपी ने छात्रा को घर में ट्यूशन देने के बहाने बुलाया। इस बीच नाबालिग से निकाह करने की भी बात सामने आई। वहीं नाबालिग के साथ हुई इस घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है।